Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडागास्‍कर के तट पर मिला लापता विमान MH370 का मलबा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 03:48 PM (IST)

    मैडागास्‍कर के तट पर लापता विमान MH370 के मलबा को प्राप्‍त किया गया है हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।

    मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान MH370 की खोज में जुटी ऑस्ट्रलियाई सर्च टीम नये मिले मलबे के टुकड़़ों की तस्वीरों की जांच कर रही है। एक टुकड़ा बह कर सूदूर कंगारू आइलैंड पर पहुंच गया जबकि दो अन्य को मैडागास्कर में पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया, ‘ATSB ने कंगारू आइलैंड से मिले मलबे की तस्वीरों को प्राप्त किया है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इसकी जांच आवश्यक है।‘

    विमान मार गिराने के मामले में पुतिन से मांगा मुआवजा

    उन्होंने आगे बताया, ’हमने तस्वीरें देखी हैं और सरकार से भी इस पर बातचीत जारी है। इसके अलावा मैडागास्कर से प्राप्त मलबे का भी अध्ययन किया जा रहा है।‘

    मार्च 2014 में बीजिंग से कुआलालंपुर जा रहा विमान 239 सवारियों समेत लापता हो गया और अब तक रहस्य बना हुआ है।

    मार्च में मिले मलबे के टुकड़े 'MH370' के: मलेशिया

    इससे पहले मलबे के 8 टुकड़े प्राप्त हो चुके हैं।