Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च में मिले मलबे के टुकड़े 'MH370' के: मलेशिया

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2016 10:17 AM (IST)

    दो वर्ष पहले 8 मार्च 2014 को लापता हुए मलेशियाई विमान MH370 के दो और टुकड़े प्राप्‍त हुए हैं जो दक्षिण अफ्रीका व रॉड्रिग्‍स आइलैंड में पाए गए।

    कुआलालांपुर (मलेशिया): मलेशिया सरकार ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि मार्च में दक्षिण अफ्रीका और रॉड्रिग्स आइलैंड से मिले मलबे के दोनों टुकड़े दो वर्ष पहले लापता मलेशियाई विमान MH370 के हैं जसे 239 सवारियों के साथ रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉरिशस में मिला विमान का टुकड़ा, MH-370 के होने का शक

    टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग को जाने वाले लापता हुए मलेशियाई एयरलाइंस जेट के अब तक कुल पांच मलबे के टुकड़ों को बरामद किया गया है और ये सब हिंद महासागर के आसपास ही मिले हैं।

    परिवहन मंत्री लिओ टियोंग लाइ ने कहा, अभी मिलने वाले दो नए टुकड़ों में से एक इंजन का है जिसमें रोल्स रायस लोगो है और दूसरा एयरक्राफ्ट केबिन का है। लापता विमान के पीछे के भाग का मिलने वाला यह पहला टुकड़ा है।

    आस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका व राड्रिग्स आइलैंड से मिले मलबों का परीक्षण कर रही विशेषज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय टीम ने इस बात की पुष्टि की कि निश्चित रूप से ये MH370 के टुकड़े हैं।

    जानें, कैसे अमेरिकन जांचकर्ता ने खोजा मलेशियाई विमान MH 370 का मलबा

    ऐसा माना जाता है कि कुआलालंपुर से पेइचिंग जा रहा विमान आठ मार्च 2014 को लापता हुआ विमान हिंद महासागर पर ही रास्ता भटका था और हिंद महासागर में कहीं दूर क्रैश हुआ था। इसमें 239 यात्री सवार थे। ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेेशिया की सरकारों ने कहा है कि वे तब तक खोज जारी रखेंगे, जब तक लक्षित क्षेत्र की पूरी तलाशी नहीं हो जाती या फिर कोई नई जानकारी नहीं मिल जाती।