Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान मार गिराने के मामले में पुतिन से मांगा मुआवजा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2016 08:48 PM (IST)

    हॉलैंड सुरक्षा बोर्ड ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस विमान को रूस में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराने की पुष्टि की थी।

    मेलबर्न, रायटर। मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को मार गिराने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की एक कानूनी ने कंपनी ने रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुआवजे की मांग की है।

    यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की ओर से एलएचडी लॉयर्स फर्म ने यह दावा किया है। 17 जुलाई 2014 को एमएच-17 यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में मार गिराया गया था। एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहे इस विमान में 28 ऑस्ट्रेलियाई सहित 298 लोग सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल हॉलैंड सुरक्षा बोर्ड ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस विमान को रूस में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराने की पुष्टि की थी। ऑस्ट्रेलियाई फेयरफैक्स मीडिया के अनुसार एलएचडी लॉयर्स फर्म की ओर से दायर किए गए दावे पर 33 पीडि़तों के परिजनों के नाम हैं। ये ऑस्ट्रेलिया के अलावा, न्यूजीलैंड और मलेशिया के रहने वाले हैं। नौ मई को दायर दावे में प्रति यात्री पुतिन और रूस से एक करोड़ डॉलर का मुआवजा मांगा गया है।

    पढ़ेेंः सीरिया शांति वार्ता को बचाएं ओबामा-पुतिन: संयुक्त राष्ट्र