Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम पढ़ेगा आपके मन की बात

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 06:38 PM (IST)

    वैज्ञानिकों ने ऐसा एआइ सिस्टम तैयार किया है जो आपका मन पढ़ सकेगा। यह पहले से ही इस बात का अनुमान लगा सकेगा कि कब सामने उपस्थित दो लोग एक-दूसरे को गले ...और पढ़ें

    Hero Image

    बोस्टन, प्रेट्र।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की दिशा में वैज्ञानिकों को बड़ी उपलब्धि मिली है। यूट्यूब वीडियो और अन्य प्रचलित टीवी शो की मदद से वैज्ञानिकों ने ऐसा एआइ सिस्टम तैयार किया है जो आपका मन पढ़ सकेगा। यह पहले से ही इस बात का अनुमान लगा सकेगा कि कब सामने उपस्थित दो लोग एक-दूसरे को गले लगाएंगे या हाथ मिलाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा कंप्यूटर सिस्टम मनुष्यों के बीच आसानी से काम कर सकने वाले रोबोट बनाने की दिशा में मददगार होगा। यह पहले की तुलना में किन्हीं दो लोगों के बीच हो रही बातचीत के वक्त के हावभाव का अनुमान लगाने वाला सर्वश्रेष्ठ सिस्टम है। इसे मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। यह सिस्टम किसी वीडियो को देखते हुए पांच सेकेंड पहले यह अनुमान लगा सकेगा कि अगला दृश्य क्या होगा। एमआइटी के शोध छात्र कार्ल वोंड्रिक ने कहा, 'व्यक्ति अनुभव के आधार पर सामने वाले की भाव भंगिमा को पहचान लेते हैं। इसी आधार पर हमने ऐसा कॉमन सेंस वाला कंप्यूटर सिस्टम तैयार करने का प्रयास किया है। हम दिखाना चाहते हैं कि सिर्फ ढेर सारा वीडियो देखकर कंप्यूटर अपने आसपास के लोगों के हावभाव समझने में सक्षम हो सकता है।'

    क्या है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

    एआइ कंप्यूटर सिस्टम को दिमाग देने की तकनीक है। इसके जरिये वैज्ञानिक समझदार रोबोट तैयार करने की कोशिश में हैं। इसके लिए विभिन्न दृश्यों और घटनाओं के आधार पर ऐसा एल्गोरिदम तैयार किया जाता है, जो कंप्यूटर को किसी परिस्थिति में फैसला करने की क्षमता देता है। माना जाता है कि एक उन्नत एआइ वाला रोबोट लोगों के बीच उन्हीं की तरह व्यवहार करने में सक्षम होगा। हॉलीवुड की कई फिल्मों में ऐसे रोबोट दिखाए गए हैं।

    पढ़ें- भारतीय छात्र के कमाल से स्मार्ट फोन करेगा आई ट्रैकिंग डिवाइस की तरह काम

    दक्षिणी ध्रुव पर 40 लाख वर्ष में कार्बन का स्तर सबसे ज्यादा