Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपालः सुदूर इलाकों में नहीं पहुंचा है बचाव दल, बढ़ेगी मृतकों की संख्या

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 03 May 2015 06:48 PM (IST)

    नेपाल में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को यह संख्या 7000 को पार कर गई। यह हाल तब है जब सुदूर इलाकों में ...और पढ़ें

    Hero Image

    काठमांडू । नेपाल में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को यह संख्या 7000 को पार कर गई। यह हाल तब है जब सुदूर इलाकों में राहत एवं बचाव दल पहुंच नहीं पाया है। इससे मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उधर, काठमांडू हवाईअड्डे पर भारी विमानों के उतरने पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल के वित्त मंत्री आरएस महत ने कहा कि सुदूर इलाकों में राहत टीमों के पहुंचने के बाद मृतकों की संख्या काफी बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि उन इलाकों में काफी संख्या में घर ध्वस्त हो गए हैं। हमारी जानकारी में ऐसे गांव भी हैं जहां के सभी मकान नष्ट हो गए हैं। हम इन जगहों पर अभी पहुंच नहीं पाए हैं।


    त्रासदी के बाद नेपाल को मदद पहुंचाने के लिए दुनिया भर से राहत आपूर्ति पहुंच रही है। लेकिन इस तरह की रिपोर्टें भी हैं कि राहत आपूर्ति को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया जा रहा है। रिपोर्टों में बताया गया है कि भारत के रास्ते नेपाल में दाखिल होने वाले राहत-सामग्री से लदे ट्रकों को कस्टम के अधिकारी आगे बढ़ने से रोक रहे हैं।

    पढ़ेंः नेपाल त्रासदीः 168 घंटे बाद मलबे से निकाला गया 105 साल का बुजुर्ग

    पढ़ेंः पढ़िए, क्या है नेपाल के लिए नया खतरा

    त्रिभुवन हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की एकल रनवे की स्थिति को देखते हुए हवाईपट्टी पर भारी विमानों के उतरने पर रोक लगा दी गई है। इस बारे में एक नोटिस जारी किया गया है जिसके मुताबिक 196 टन से ज्यादा वजन वाले विमानों को काठमांडू हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं होगी।'

    उधर, नेपाल में अब भी जीवित लोगों के मिलने की आस में मलबों की खाक छान रहे बचावकर्मियों ने रविवार को पर्वतीय गांव स्याउली के पास से दो पुरुषों और एक महिला को जीवित निकाला। गत 25 अप्रैल को आये भूकंप में मरने वालों की संख्या 7000 को पार कर गई है।