Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से खराब रिश्तों पर नवाज शरीफ ने जताया खेद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 Aug 2014 12:43 AM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पड़ोसी देश भारत से खराब संबंधों पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अब संबंध सुधारने का समय है।

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पड़ोसी देश भारत से खराब संबंधों पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अब संबंध सुधारने का समय है।

    राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरीफ ने असंतोष के साथ कहा कि उनके देश ने पड़ोसियों के साथ संबंध बेहतर नहीं रखे। प्रधानमंत्री ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि अब अच्छे संबंध बनाने का समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विदेश सचिवों की नियोजित बैठक इस दिशा में सहायक होगी। उन्होंने अफगानिस्तान से संबंध सुधारने पर भी जोर दिया। सम्मेलन में विभिन्न मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रमुख दलों के नेता, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ और आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरूल इस्लाम समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी नेता ने नरमपंथी धार्मिक नेता ताहिर-उल कादरी की आलोचना भी की, जो विरोध की लहर के साथ सरकार को चुनौती देते रहे हैं। शरीफ ने पूर्व क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को शांति प्रस्ताव देते हुए कहा कि सरकार कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतपत्रों की गणना दोबारा करवाकर हेराफेरी के आरोपों को निपटाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जबकि सेना उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों से लड़ रही है, देश राजनीतिक विरोध नहीं झेल सकता। इमरान खान ने 14 अगस्त को इस्लामाबाद में सरकार विरोधी रैली का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश का आर्थिक नजरिया बदल रहा है। उन्होंने देश में व्याप्त ऊर्जा संकट और आतंकवाद से निपटने का भरोसा दिलाया। बाद में, सैन्य नेतृत्व ने नेताओं को अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबीलाई क्षेत्र में आतंकियों के सफाए के लिए 15 जून से चल रहे अभियान की जानकारी दी।

    पढ़ें: भारत-पाकिस्तान संबंधों की राह में रोड़ा

    पढ़ें: भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने को प्रतिबद्ध शरीफ