Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने को प्रतिबद्ध शरीफ'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Jul 2014 07:33 AM (IST)

    भारत में पाकिस्तान के उ'चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आपसी हित और सम्मान के आधार पर भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

    नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आपसी हित और सम्मान के आधार पर भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। बासित जामा मस्जिद में बोल रहे थे, जहां वह शनिवार को शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के निमंत्रण पर 'इफ्तार' में गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामा मस्जिद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बासित ने पाकिस्तान के लोगों की ओर से भारत के मुसलमानों को ईद की बधाई दी। द्विपक्षीय संबंधों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि शरीफ दोनों देशों के बीच आपसी हित और सम्मान के आधार पर संबंध सुधारने को प्रतिबद्ध

    हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि द्विपक्षीय बातचीत फिर से प्रारंभ होने से सभी क्षेत्रों में बात आगे बढ़ेगी, जैसा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 27 मई की अपनी मुलाकात में कहा था।

    दिल्ली में रविवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तानी उच्चायुक्त को जामा मस्जिद में इफ्तार के लिए आमंत्रित किया गया और उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।

    पढ़ें : पाकिस्तान ने हाफिज सईद को बताया मासूम

    पढ़ें : मोदी सरकार भारत-पाक रिश्तों को देगी मजबूती : बासित