Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार भारत-पाक रिश्तों को देगी मजबूती: बासित

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Apr 2014 10:10 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिखने लगी है। मोदी के भारत-पाक रिश्तों पर दिए बयान से खुश पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है जिसको लेकर अभी तक भारत सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिखने लगी है। मोदी के भारत-पाक रिश्तों पर दिए बयान से खुश पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है जिसको लेकर अभी तक भारत सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बासित ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए बातचीत को रोकना ठीक नहीं है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बासित ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि पाक भारत में एक स्थायी सरकार की उम्मीद कर रहा है ताकि भारत-पाक के बीच व्यापक और सार्थक बातचीत हो सके। गौरतलब है कि हाल ही मोदी ने कहा था कि वह सत्ता में आने पर सभी देशों के साथ संतुलित रिश्ते बनाएंगे।

    आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने की बात कही थी। जिसपर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि मुझे पाकिस्तान जाना मंजूर हैं परंतु मोदी को समर्थन नहीं।

    पढ़ें: फिल्मी पटकथा जैसी होगी मोदी की नामांकन यात्रा

    पढ़ें: दलितों से माफी मांगें मोदी व बादल : कांग्रेस