Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलितों से माफी मांगें मोदी व बादल : कांग्रेस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Apr 2014 02:54 AM (IST)

    पंजाब में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व चुनाव समन्वय एवं अभियान समिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दलितों के प्रति मोदी की सोच को लेकर चौतरफा सवाल खड़े किए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि दलित समुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा क

    Hero Image

    जालंधर [जागरण संवाददाता]। पंजाब में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व चुनाव समन्वय एवं अभियान समिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दलितों के प्रति मोदी की सोच को लेकर चौतरफा सवाल खड़े किए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि दलित समुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले मोदी तथा पंजाब में दलितों के उत्थान की उपेक्षा करने वाले मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल दलितों से माफी मांगें। दलित कल्याण की योजना में संविधान की अवहेलना कर दलितों के साथ हो रहे अन्याय पर सार्वजनिक मंच से जवाब दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए जालंधर पहुंचे सुरजेवाला ने प्रेस क्लब में कहा कि वर्ष 2007 में नरेंद्र मोदी ने 'कर्मयोगी' नामक पुस्तक लिखी थी, जिसमें सिर पर मैला ढोने की संविधान में प्रतिबंधित व घृणित कुप्रथा को दलितों का आध्यात्मिक अनुभव बताया है। तो 30 अप्रैल, 2010 को 'सामाजिक समरसता' नामक पुस्तक में मोदी ने दलितों की तुलना मानसिक विक्षिप्त बच्चों से कर डाली है। सुरजेवाला ने कहा कि आजादी के 67 साल बाद नरेंद्र मोदी की घटिया, सस्ती व अपमानजनक सोच उनके मानसिक दिवालिएपन का उदाहरण है। दूसरी ओर पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने वर्ष 2007 से अब तक दलितों के लिए आरक्षित करीब 40 हजार पदों को भरने का कोई प्रयास नहीं किया।

    पढ़ें : भड़की कांग्रेस ने कहा, भड़काऊ भाषण पर ताली के लिए माफी मांगें मोदी