Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका दौरे में फेसबुक मुख्यालय जाएंगे मोदी

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2015 09:52 PM (IST)

    अमेरिका की दूसरी यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुख्यालय का दौरा करेंगे। उनके गूगल के कैंपस गूगलप्लेक्स भी जाने की उम्मीद है।

    न्यूयॉर्क। अमेरिका की दूसरी यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुख्यालय का दौरा करेंगे। उनके गूगल के कैंपस गूगलप्लेक्स भी जाने की उम्मीद है।

    फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अमेरिका की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान मोदी सिलिकान वैली स्थित फेसबुक के मुख्यालय का दौरा करेंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मुझे इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में फेसबुक के हेडक्वार्टर आएंगे, जहां वह टाउन हॉल (अनौपचारिक बैठक) के सवाल-जवाब कार्यक्रम में भाग लेंगे। जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर मोदी से पूछने के लिए लोगों से सवाल भी मांगे हैं। मुलाकात के दौरान मोदी और जुकरबर्ग इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों से कैसे निपटा जा सकता है। पिछले साल मोदी से भारत में हुई मुलाकात को याद करते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी फेसबुक मुख्यालय में अगवानी का मौका मिलना गौरव की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने की दौरे की पुष्टि

    मोदी ने भी ट्वीट कर अपने फेसबुक मुख्यालय दौरे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'मैं मार्क जुकरबर्ग का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने 27 सितंबर को सुबह 10 बजे फेसबुक मुख्यालय आने और टाउनहॉल में सवाल-जवाब के लिए आमंत्रित किया।' सवाल आमंत्रित करते हुए मोदी ने लिखा कि आपके सवालों के बिना टाउनहॉल का सत्र अधूरा रहेगा। अपने प्रश्न फेसबुक पर या 'नरेंद्र मोदी मोबाइल एप' पर शेयर करें।

    आयरलैंड भी जाएंगे पीएम

    प्रधानमंत्री मोदी 23 से 29 सितंबर तक आयरलैंड और अमेरिका की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली जाएंगे। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात होगी।

    कहां है फेसबुक का मुख्यालय

    फेसबुक का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। सिलिकान वैली के मेनलो पार्क में इसी साल फेसबुक का मुख्यालय स्थानांतरित हुआ है। यह चार लाख 30 हजार वर्ग फीट में फैला है।

    भारत में 12.5 करोड़ यूजर्स

    फेसबुक के अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। दुनियाभर में उसके 1.44 अरब यूजर्स हैं, जिनमें से 12.5 करोड़ भारत में हैं।

    पढ़ेः शोध के लिए भारतवंशी को फेसबुक से अनुदान

    पढ़ेःफेसबुक पर सामाजिक सरोकार भी