Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोध के लिए भारतवंशी को फेसबुक से अनुदान

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2015 06:39 PM (IST)

    प्रमुख भारतीय अमेरिकी और साइबर विशेषज्ञ को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ओर से 188,776 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है। यह धनराशि उन्हें साइबर खतरे के अध्ययन के लिए दी गई है।

    वाशिंगटन । प्रमुख भारतीय अमेरिकी और साइबर विशेषज्ञ को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ओर से 188,776 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है। यह धनराशि उन्हें साइबर खतरे के अध्ययन के लिए दी गई है।

    अनुदान पाने वाले साइबर विशेषज्ञ समीर हिंदुजा फ्लोरिडा की अटलांटिक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में गुरुवार को समीर हिंदुजा ने कहा, 'साइबर खतरा डिजिटल दुरुपयोग का एक प्रकार है। इसमें परेशान करना, अपमान करना, धमकी देना, शर्मिंदा करना, तंग करने जैसे व्यवहार शामिल हैं। हाल के वर्षों में इन सभी ने हमारा ध्यान खींचा है।' साइबरबुलिंग रिसर्च सेंटर के निदेशक हिंदुजा ने बताया, 'अमेरिका में बड़ी संख्या में किशोर डेटिंग पर हिंसा का शिकार भी होते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुजा, उनके सहयोगी व सेंटर के उप निदेशक जस्टिन पाचीन अध्ययन के लिए 12 से 17 साल के किशोरों का एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि पैनल गठित करेंगे। हिंदुजा को उनके योगदान के लिए आबर्न यूनिवर्सिटी से 'ग्लोबल एंटी-बुलिंग हीरो अवार्ड' से नवाजा जा चुका है।

    यह टूल बताएगा कैसा है आपका व्यक्तित्व