Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टूल बताएगा कैसा है आपका व्‍यक्‍तित्‍व!

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2015 02:28 PM (IST)

    यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज ने नया ऑनलाइन टूल विकसित किया है जो आपके फेसबुक प्रोफाइल को स्‍कैन करेगा और आपके बारे अन्‍य लोग क्‍या सोचते हैं, आपको बताएगा।

    नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज ने नया ऑनलाइन टूल विकसित किया है जो आपके फेसबुक प्रोफाइल को स्कैन करेगा और आपके बारे अन्य लोग क्या सोचते हैं, आपको बताएगा।

    "Apply Magic Sauce" नाम का यह एप फेसबुक पोस्ट्स के माध्यम से आपके gender, intelligence, political standing, sexual preference और life satisfaction देखेगा। आपके लाइक, कमेंट्स आदि संग्रह कर स्टोर करेगा।

    इसके बाद इन जानकारियों का उपयोग कर यह आपका प्रोफाइल बनाएगा और ऐसे विज्ञापन और कंटेंट देगा, जो इसके मुताबिक आपको पसंद आना चाहिए। l

    यह इन सूचनाओं को व्यक्तित्व की विशेषताओं जैसे, बर्हिमुखी, दयालुता आदि के साथ जमा करेगा।

    आपके फेसबुक के लाइक्स को देखते हुए और अन्य लोगों से इसकी तुलना कर यह आपके व्यक्तित्व का स्पष्ट खाका मुहैया कराएगा।

    एक बार जब आप फेसबुक के जरिए लॉग इन करते हैं यह टूल आपको तुरंत ही रिजल्ट दे देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें