आतंक पर ब्रिक्स को मोदी कर रहे गुमराह : पाक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्य देशों से गलतबयानी कर रहे हैं।
इस्लामाबाद, प्रेट्र : पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को गुमराह किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्य देशों से गलतबयानी कर रहे हैं।
पाकिस्तान का भारत के साथ बैक डोर डिप्लोमेसी से इन्कार
सरताज अजीज ने रविवार को यह आरोप भी लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में हुए अत्याचार को छिपाने की बेतहाशा कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय का कहना है कि अजीज ने मोदी के गोवा में दिए बयान पर टिप्पणी की है। गोवा के ब्रिक्स सम्मेलन में उन्होंने पाकिस्तान को विश्व भर में आतंकवाद की जननी करार दिया है। अजीज ने कहा कि जिनेवा में मानवाधिकार उच्चायोग कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन का अभियान भेजने पर विचार कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।