Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंक पर ब्रिक्स को मोदी कर रहे गुमराह : पाक

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 02:39 AM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्य देशों से गलतबयानी कर रहे हैं।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र : पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को गुमराह किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्य देशों से गलतबयानी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान का भारत के साथ बैक डोर डिप्लोमेसी से इन्कार

    सरताज अजीज ने रविवार को यह आरोप भी लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में हुए अत्याचार को छिपाने की बेतहाशा कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय का कहना है कि अजीज ने मोदी के गोवा में दिए बयान पर टिप्पणी की है। गोवा के ब्रिक्स सम्मेलन में उन्होंने पाकिस्तान को विश्व भर में आतंकवाद की जननी करार दिया है। अजीज ने कहा कि जिनेवा में मानवाधिकार उच्चायोग कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन का अभियान भेजने पर विचार कर रहा है।

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PM मोदी से पाकिस्तान का डर खुलकर आया सामने