सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PM मोदी से पाकिस्तान का डर खुलकर आया सामने
पाक पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि मोदी के कार्यकाल में भारत से रिश्ते सुधरने की उम्मीद नहीं है।
इस्लामाबाद, प्रेट्र : आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान का मोदी सरकार को लेकर डर भी सामने आ गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि मोदी के कार्यकाल में भारत से रिश्ते सुधरने की उम्मीद नहीं है। एक टीवी साक्षात्कार में भारत पर क्षेत्र में आधिपत्यवादी रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह बात कही। साथ ही कहा कि पाकिस्तान बराबरी के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना चाहता है।
अजीज ने बताया कि पाकिस्तानी संसद ने शुक्रवार को कश्मीर में भारत की बर्बरता, संघर्षविराम उल्लंघन, सिंधु जल समझौते को रद करने की धमकी और बलूचिस्तान में हस्तक्षेप के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। इसका मकसद दुनिया को यह बताना है कश्मीर में भारत के दमन के खिलाफ पूरा पाक एकजुट है और वह कश्मीरियों को नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन देता रहेगा। 2018 तक पाक से लगी सीमा सील करने के भारत के एलान को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों की आवाजाही और व्यापारिक संबंध बरकरार रखते हुए ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है।
पढ़ें- सिंधु जल संधि पर भारत का एक दांव, बौखलाया पाकिस्तान पहुंचा वर्ल्ड बैंक
कश्मीर मामले में दखल देने से संयुक्त राष्ट्र के इन्कार से निराश पाक ने इसे वैश्रि्वक संगठन की सबसे बड़ी असफलता बताया है। यूएन में पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने महासभा में बहस के दौरान शुक्रवार को कहा कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है और यह कभी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा। लेकिन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद छह दशक से ज्यादा समय बीतने के बावजूद इस संबंध में अपने प्रस्ताव को लागू कराने में विफल रहा है।
भारत में नहीं है शरीफ परिवार का कारोबार
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार ने भारत में संपत्ति होने या किसी कारोबार में शामिल होने के आरोपों को खारिज कर दिया है। परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को ऐसे झूठे आरोप लगाकर देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें इसके लिए शर्मिदगी होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।