भारतवंशी का ड्रेस पहन छा गईं मिशेल ओबामा
डिजाइनर नईम खान ने एक बार फिर से अमेरिका की पहली महिला मिशेल ओबामा की शान में चार चांद लगाया है।
वाशिंगटन, प्रेट्र । भारतीय मूल के डिजाइनर नईम खान ने एक बार फिर से अमेरिका की पहली महिला मिशेल ओबामा की शान में चार चांद लगाया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा के 12वें स्टेट डिनर पार्टी में मिशेल ने नईम द्वारा डिजाइन हल्के रंग का गाउन पहना, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। खुद ओबामा ने भी उनकी प्रशंसा की है।
देखेंः भारतीय मूल के नईम खान की ड्रेस पहन छा गईं मिशेल ओबामा
ओबामा ने उत्तरी यूरोप के पांच देशों स्वीडन, आइसलैंड, नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्क के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में शुक्रवार को रात्रिभोज का आयोजन किया था। आम तौर पर किसी एक देश के प्रमुख के सम्मान में यह भोज दिया जाता है।
पढ़ेंः मिशेल ओबामा ने की बालिका शिक्षा पर भारत के कदमों की तारीफ
व्हाइट हाउस के नॉर्थ पोर्टिको में आयोजित समारोह के दौरान अतिथियों का स्वागत करते वक्त बराक ओबामा ने कहा, "मिशेल बेहतरीन दिख रही हैं।" नॉर्डिक देशों के राष्ट्र प्रमुखों के अलावा इसमें कई जानीमानी हस्तियों ने भी शिरकत की।
इनमें भारतीय मूल के लोकप्रिय हास्य कलाकार अजीज अंसारी भी शामिल थे। मालूम हो कि ओबामा ने अपने कार्यकाल की पहली स्टेट डिनर पार्टी वर्ष 2009 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के सम्मान में दिया था।
पढ़ेंः राजनीति में 'ट्रंप' कार्ड पर बिफरीं मिशेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।