Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशेल ओबामा ने की बालिका शिक्षा पर भारत के कदमों की तारीफ

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 03:51 AM (IST)

    अमेरिका की फ‌र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने लड़कियों को पढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए भारत के कदमों की तारीफ की हैं।

    वाशिंगटन, (पीटीआई)। अमेरिका की फ‌र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने लड़कियों को पढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए भारत के कदमों की तारीफ की हैं।

    राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने कहा, 'मैं खुश हूं कि भारत, घाना और रवांडा लड़कियों को स्कूल से दूर रखने की परंपरा को तोड़ने के लिए पहले से ही कई अहम काम कर रहे हैं।' उन्होंने यह बात व‌र्ल्ड बैंक के एक विशेष कार्यक्रम 'लेट ग‌र्ल्स लर्न' में कही। मिशेल ने कहा, 'जरूरत है कि आप बैंक के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम विकसित करें जिससे आपके देश में लड़कियों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अगर आपका देश शिक्षा मामले में लैंगिक समानता के स्तर पर पहुंच चुका है तो हमें उन देशों की मदद करनी चाहिए जहां पर यह अभी मौजूद है।' इस कार्यक्रम के दौरान व‌र्ल्ड बैंक ने बालिका शिक्षा के लिए 250 करोड़ डॉलर करीब 16000 करोड़ रुपये) सहायता की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' समेत कई कदम उठाए हैं।

    इस भारतीय अमेरिकी को ओबामा ने दी महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner