मिशेल ओबामा ने की बालिका शिक्षा पर भारत के कदमों की तारीफ
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने लड़कियों को पढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए भारत के कदमों की तारीफ की हैं।
वाशिंगटन, (पीटीआई)। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने लड़कियों को पढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए भारत के कदमों की तारीफ की हैं।
राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने कहा, 'मैं खुश हूं कि भारत, घाना और रवांडा लड़कियों को स्कूल से दूर रखने की परंपरा को तोड़ने के लिए पहले से ही कई अहम काम कर रहे हैं।' उन्होंने यह बात वर्ल्ड बैंक के एक विशेष कार्यक्रम 'लेट गर्ल्स लर्न' में कही। मिशेल ने कहा, 'जरूरत है कि आप बैंक के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम विकसित करें जिससे आपके देश में लड़कियों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अगर आपका देश शिक्षा मामले में लैंगिक समानता के स्तर पर पहुंच चुका है तो हमें उन देशों की मदद करनी चाहिए जहां पर यह अभी मौजूद है।' इस कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड बैंक ने बालिका शिक्षा के लिए 250 करोड़ डॉलर करीब 16000 करोड़ रुपये) सहायता की घोषणा की।
इस मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' समेत कई कदम उठाए हैं।
इस भारतीय अमेरिकी को ओबामा ने दी महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।