Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भारतीय अमेरिकी को ओबामा ने दी महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 12:07 PM (IST)

    मास्टरकार्ड के सीईओ और भारतीय मूल के अमेरिकी अजय बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रशासन में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।

    वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज भारतीय मूल के अमेरिकी और मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा को अपने प्रशासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए देश की साइबार सुरक्षा को मजबूत करने वाले आयोग (कमीशन ऑन एन्हासिंग नेशनल साइबर सिक्योरिटी) का सदस्य नियुक्त किया है। इस नौ सदस्यीय आयोग में अब बंगा भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर ने बना डाला इतना सस्ता हियरिंग एड

    व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में ओबामा ने कहा गया है, " देश की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इस कमीशन की स्थापनी की गई जो बढ़ते हुए डिजिटल वर्ल्ड की जरूरत है। इन समर्पित लोगों का अनुभव इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और मुझे कमीशन की सिफारिशों का इंतजार रहेगा।"

    कौन हैं अजय बंगा

    • अजय बंगा भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम) के पूर्व छात्र रहे हैं।
    • बंगा 2010 से ही मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ रहे हैं।
    • 2009 में उन्होंने अध्यक्ष और सीओओ के रूप में मास्टरकार्ड ज्वॉइन किया था।
    • मास्टरकार्ड में आने से पहले उन्होंने 1996 से लेकर 2009 तक सिटीग्रुप के साथ प्रबंधन से संबंधित कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया।
    • 1994 से लेकर 1996 तक बंगा पेप्सिको रेस्टोरेंट इंटरनेशनल इंडिया में मार्केटिंग विभाग में निदेशक रहे।
    • नेस्ले इंडिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाले बंगा इसके अलावा भी कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
    • इसके अलावा, 2015 से बंगा व्यापार नीति और वार्ता के लिए गठित सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner