Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेलानिया को 'एस्‍कार्ट' बताने वाली वेबसाइट के खिलाफ मामला दर्ज, मानहानि का दावा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 10:56 AM (IST)

    न्‍यूयार्क में मानहानि का दावा करते हुए मेलानिया ट्रंप ने डेली मेल के खिलाफ केस दर्ज कराया है जो पहले मैरीलैंड में दर्ज कराया गया था। ...और पढ़ें

    मेलानिया को 'एस्‍कार्ट' बताने वाली वेबसाइट के खिलाफ मामला दर्ज, मानहानि का दावा

    रॉकविले (एपी)। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने न्यूयार्क में डेली मेल की वेबसाइट और एक ब्लॉग के खिलाफ मुकदमा फिर से दायर किया है। इन दोनों वेबसाइट ने मेलानिया के बारे में लिखा था कि उन्होंने 1990 के दशक में एक ‘एस्कार्ट’ के रूप में काम किया था। हालांकि दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले मैरीलैंड में मेल मीडिया इंक के खिलाफ ट्रंप ने मुकदमा दायर किया था लेकिन इस माह के आरंभ में जज ने केस को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह मामला मैरीलैंड में नहीं दायर होना चाहिए।

    पढ़ें: फर्स्ट लेडी मेलेनिया और इवांका के साथ कोनवे भी बनीं फैशन आइकन

    अब यह मामला न्यूयार्क में दायर किया गया है जहां पब्लिशर कार्पोरेशन के कार्यालय हैं, इसके तहत 150 मिलियन के नुकसान के लिए हर्जाने की मांग की गयी है।

    पढ़ें: प्रथम महिला के तौर पर मेलानिया ने ट्रंप में भरे नए रंग

    ट्रंप ने ब्लॉगर वेबस्टर टारप्ले के साथ मेल मीडिया इंक के खिलाफ भी मामला दायर किया था। मेल मीडिया ने उन अफवाहों को छाप दिया था जिसमें कहा गया था कि मेलानिया एस्कार्ट के तौर पर काम करती थीं/ ट्रंप ने मैरीलैंड में टारप्ले व डेली मेल के खिलाफ मामला दायर कर दिया था। टारप्ले के खिलाफ मामला मैरीलैंड में ही चलेगा।

    पिछले साल के सितंबर माह में मेलानिया के वकील चार्ल्स हार्डर ने बताया था, ‘इन दोनों मीडिया संस्थानों ने मेलानिया ट्रंप के बारे में कई ऐसी बातेंं कही जो बिल्कुल गलत हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली हैं।’ उनके अनुसार, मेलानिया ट्रंप ने अपने पति से मिलने से पहले 1990 के दशक में एक ‘एस्कार्ट’ के रूप में काम किया था।’