प्रथम महिला के तौर पर मेलेनिया ने ट्रंप में भरे नए रंग
अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप प्रोफेशनल मॉडल रह चुकी हैं। व्हाइट हाउस के लिए अपनी यात्रा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेलेनिया का पक्ष लिय ...और पढ़ें
नई दिल्ली( जेएनएन) । शुक्रवार अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी उनके साथ मौजूद रहीं। ऐसा पहली बार है कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी इतनी ग्लैमरस हैं। ट्रंप की तीसरी पत्नी मेलेनिया एक प्रोफेशनल मॉडल रह चुकी हैं। मेलेनिया और डोनाल्ड की मुलाकात 1998 में न्यूयॉर्क में एक क्लब में हुई थी। व्हाइट हाउस के लिए अपनी यात्रा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेलेनिया का पक्ष लिया।
मेलेनिया अमेरिकी मूल की नहीं हैं। वह पूर्वी यूरोप में पैदा हुई थीं और अमेरिका में मॉडलिंग के दौरान डोनाल्ड से मिली थीं। 46 साल की हो चुकीं मेलेनिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। अमेरिका की ज्यादातर शानदार घरों की वह मालकिन हैं। मेलेनिया अपने पति ट्रंप से 24 साल छोटी हैं।
यह भी पढें: अमेरिका में ट्रंप युग का आगाज, 45वें राष्ट्रपति पद की ली शपथ
इस बात का तो अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अमेरिका की प्रथम महिला के तौर पर उनकी भूमिका कैसी रहेगी लेकिन उन्होंने अपने आकर्षक व्यक्तित्व की छाप छोड़ दी है। ट्रंप के शपथ लेने के दौरान मेलेनिया की जब एंट्री हुई तब सबकी निहाने उन पर जा टिकीं। नीले रंग की ड्रेस में वो बेहद स्मार्ट लग रही थीं।
यह भी पढें : चीन की विकास दर घटकर 26 साल के निचले स्तर पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।