Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरार के हमलावरों को साढ़े दस से 14 साल तक की कैद

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2013 08:30 PM (IST)

    ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट जनरल केएस बरार पर हमला करने के आरोप में एक ब्रिटिश अदालत ने चार लोगों को सजा सुनाई है। इनमें तीन सिख पुरुष और एक महिला है। इन्हें साढ़े दस से 14 साल तक की सजा सुनाई गई है।

    लंदन। ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट जनरल केएस बरार पर हमला करने के आरोप में एक ब्रिटिश अदालत ने चार लोगों को सजा सुनाई है। इनमें तीन सिख पुरुष और एक महिला है। इन्हें साढ़े दस से 14 साल तक की सजा सुनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 30 सितंबर को लंदन में इन खालिस्तानी समर्थकों ने 78 वर्षीय बरार को मारने की उस वक्त कोशिश की थी जब वे मध्य लंदन की गलियों में टहल रहे थे। ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकियों के सफाये में बरार की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। साउथवार्क क्राउन कोर्ट द्वारा बरजिंदर सिंह सांघा और दिलबाग सिंह को 14-14 साल की सजा सुनाई गई। मनदीप सिंह संधु को साढ़े दस साल की सजा दी गई है। हरजीत कौर को मामले में 11 साल की सजा सुनाई गई है। इन्हें कम से कम आधी सजा भुगतनी होगी, तभी जमानत के आधार पर इन्हें छोड़ा जा सकता है।

    फैसले में जज ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए ही यह हमला किया या। अभियोजन पक्ष ने कहा कि बरार और उनकी पत्‍‌नी मीना का हरजीत कौर पीछा कर रही थी। उसने ही फोन से बाकी अभियुक्तों को बरार के बारे में जानकारी दी। बरार ने खालिस्तान समर्थक वेबसाइट के एक वीडियोलिंक के माध्यम से यह सबूत दिया था कि खालिस्तानी आतंकियों ने उन्हें सबसे बड़ा दुश्मन घोषित किया है। उन्होंने कहा था कि पूर्व में उन पर सात हमले नाकाम रहे लेकिन लंदन में वे सुरक्षा घेरे में नहीं थे।

    पढ़ें : ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला लेने के लिए बरार पर हुआ हमला

    पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल बरार पर लंदन में हमला

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर