बदला लेने के लिए हुआ बराड़ पर हमला
लंदन। ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक रहे सेवानिवृत्त ले. जनरल केएस बराड़ पर पिछले साल लंदन की सड़कों पर हमला तीन सिखों ने बदला लेने के लिए किया था। अभियोजन पक्ष ने यह बात सोमवार को सुनवाई के दौरान कही। मंदीप सिंह संधू (34), दिलबाग सिंह (36) और हरजीत कौर (3
लंदन। ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक रहे सेवानिवृत्त ले. जनरल केएस बराड़ पर पिछले साल लंदन की सड़कों पर हमला तीन सिखों ने बदला लेने के लिए किया था। अभियोजन पक्ष ने यह बात सोमवार को सुनवाई के दौरान कही।
मंदीप सिंह संधू (34), दिलबाग सिंह (36) और हरजीत कौर (38) पर बराड़ को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला करने का आरोप है। तीनों को सोमवार को सुनवाई के दूसरे दिन साउथवार्क क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। इन तीनों के साथ मौजूद 33 वर्षीय बरजिंदर सिंह संघा हमले में अपनी भूमिका पहले ही स्वीकार कर चुका है। वह 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए बराड़ को जिम्मेदार मानता है। इसमें अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के अंदर घुसकर खालिस्तान समर्थक आतंकियों को खदेड़ा गया था। विदित हो कि लंदन की निजी यात्रा पर आए 78 वर्षीय बराड़ पर पिछले वर्ष 30 सितंबर को संदिग्ध खालिस्तान समर्थकों ने जानलेवा हमला किया था। हमले के समय वह अपनी पत्नी मीना के साथ होटल जा रहे थे। हमले में बराड़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अभियोजन पक्ष की वकील एनाबेल डारलो ने कहा कि कौर ने पूर्व सैन्य अधिकारी को लंदन के वेस्ट एंड में उनकी पत्नी के साथ देखा था। उन्होंने कहा कि वह यह साबित करेंगी कि कौर ने ही हमले वाले दिन हमलावरों को बराड़ के ठिकाने की जानकारी दी। संधू और दिलबाग पर बराड़ पर हमला करने का आरोप है। संधू ने खुद पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है। सुनवाई पूरी होने के बाद उसे सजा सुनाई जाएगी। डारलो ने कहा कि बराड़ को घायल करने में सभी की भूमिका थी। भारत से वीडियोलिंक के जरिए गवाही दे रहे बराड़ ने बताया कि एक वेबसाइट ने उन्हें सिखों का सबसे बड़ा दुश्मन घोषित किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें मिली एक धमकी में कहा गया है कि उन पर सात जानलेवा हमले किए गए जो नाकाम रहे, लेकिन आठवां सफल होगा। सुनवाई के दौरान ज्यूरी ने वह फुटेज भी देखा जिसमें बराड़ हमले के बाद जमीन पर गिरते नजर आए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।