Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल इंडिया डिनर में बोले मोदी गूगल और ट्विटर ने बदल दी दुनिया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 10:04 AM (IST)

    अमेरिका की यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने आज अपने केलीफोर्निया के सेन जॉस में डिजिटल इंडिया डिनर में शिरकत की। इस मौके पर सोशल मीडिया के दिग्‍गजों समेत कई कंपनियों के सीईओ भी मौजूद थे। इस मौके पर दिए अपने संबोधन में उन्‍होंने भारत सरकार की उम्‍मीदों और भावी

    सेन जाॅस (केलीफोर्निया)। अमेरिका की यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने आज अपने केलीफोर्निया के सेन जॉस में डिजिटल इंडिया डिनर में शिरकत की। इस मौके पर सोशल मीडिया के दिग्गजों समेत कई कंपनियों के सीईओ भी मौजूद थे। इस मौके पर दिए अपने संबोधन में उन्होंने भारत सरकार की उम्मीदों और भावी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने सोशल मीडिया और तकनीक को किसी भी देश के विकास के लिए बेहद अहम बताया। पीएम ने कहा कि आज भारत के 80 करोड़ से ज्यादा युवा बदलाव को बैचेन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने संबोधन में सोशल मीडिया को अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि इसने न सिर्फ लोगों और देशों के बीच से सामाजिक रुकावटें खत्म कर दी हैं बल्कि सुशासन और विकास लाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में तकनीक के साथ साथ सोशल मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है। पीएम मोदी का कहना था कि वह खुद इसके कायल हैं और इसके चलते वह दुनिया से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया और तकनीक पर अपना संबोधन देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी एप के जरिए पूरी दुनिया से जुड़े हुए हैं और अपनी बात दूसरों तक पहुंचा पाते हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी के टाउनहॉल सेशन के लिए पोस्ट करें अपने सवाल

    अपने इस अहम पड़ाव में उन्होंने जहां भारत में होने वाले बदलाव का जिक्र किया वहीं उन्होंने भारत में बढ़ती स्मार्टफोन की बिक्री का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इस दिशा में अमूलचूक परिवर्तन आया है। जिसके तहत भारत में स्मार्टफोन की बिक्री बेतहाशा बढ़ी है। आज दुनिया के लिए भी भारत स्मार्टफोन की बिक्री के लिए बड़ी मार्किट है। भारत में बढ़ती तकनीक और सोशल मीडिया के जोर पर उनका कहना था कि आज हर कोई इससे जुड़ा है। एक आदिवासी महिला भी अपनी सेल्फी लेना जानती है और उसको डाउनलोड का अर्थ पता है। यह एक नई क्रांति हैं।

    भारतीय मूल के अमेरिकियों से खुले दिल से मिले पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि आने वाले समय में भारत के करीब छह हजार गांवों को ब्राडबैंड से जोड़ा जाए। इसके अलावा डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना भी सरकार की प्राथमिकता है। जल्द ही सरकार एयरपोर्ट और रेल में फ्री वाईफाई सुविधा शुरू करने वाली हे। अपने संबोधन में गूगल और ट्विटर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज इन्होंने मिलकर दुनिया बदल दी है। आज गूगल ने हर शिक्षक को रिपोर्टर बना दिया है, जो कोई खबर वह सुनता या देखता है उसको ट्विटर के जरिए या फिर सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए दूसरों तक पहुंचा देता है।

    सिलिकॉन वैली में कंपनियों की सफलता को समझेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी इस मौके पर 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' के तहत चलाई गई 'सेल्फी विद डॉटर' का जिक्र करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें बहुत अच्छा रेस्पांस मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया में सेल्फी का अहम योगदान बताया। उनका कहना था कि आज इन सभी ने मिलकर ग्राहकों की जरूरत को बदलकर रख दिया है। कम समय में ही सोशल मीडिया ने अधिक दूरी तय की है। इसके चलते दूर दराज के इलाकों को फायदा पहुंचा है।

    पढ़ें: पीएम मोदी ने गूगल के सीईओ सुदंर पिचोई समेत अन्य से की मुलाकात