Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CPN-UML के चेयरमैन केपी शर्मा ओली चुने गए नेपाल के नए PM

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Oct 2015 06:17 PM (IST)

    केपी शर्मा ओली आज नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए सीपीएन यूएमएल के केपी शर्मा ओली का सुशील कोइराला से मुकाबला था।

    काठमांडू। केपी शर्मा ओली आज नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए सीपीएन यूएमएल के केपी शर्मा ओली का सुशील कोइराला से मुकाबला था।

    ओली को 598 में से 338 वोट मिले थे। ओली के साथ इस पद की दौड़ में सुशील कोइराला भी थे लेकिन वो पीछे रह गए।

    मतदान शुरू होने के बाद इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही थी कि ओली यह चुनाव जीत जाएंगे। इससे पहले ओली को 14 राजनीतिक दलों के 321 सांसदों और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल था।

    पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ एनसी नेता शेर बहादुर देउबा ने कोइराला का नाम प्रस्तावित किया था। ओली के नाम का प्रस्ताव यूसीपीएन-मोओवादी के अध्यक्ष प्रचंड ने किया था।

    शुरू से ही ओली प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे क्योंकि प्रचंड की यूसीपीएन-माओवादी समेत दर्जनभर से अधिक दलों ने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था।

    इससे पहले शनिवार को सुशील कोइराला ने पीएम पद से इस्तीफा दिया था। कोइराला ने अपनी नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी।

    नेपाल सीमा पर नाकेबंदी जारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें