Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लांड्रिंग मामले में खालिदा जिया के बेटे को सात साल की कैद

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 02:32 PM (IST)

    मनी लांड्रिंग मामले में विपक्षी नेता खालिदा जिया के बड़े बेटे तारिक रहमान को 7 साल की कैद हो गयी है। वे अभी लंदन में रह रहे हैं।

    Hero Image

    ढाका (एएफपी)। बांग्लादेश की अदालत ने विपक्ष के प्रमुख नेता खालिदा जिया के बड़े बेटे को मनी लांड्रिंग मामले में सात साल की कैद की सजा सुनायी है, इससे उसकी राजनैतिक करियर खत्म हो जाएगी।

    2013 में निचली अदालत से बरी हो जाने के बाद अब हाई कोर्ट ने 51 वर्षीय तारिक रहमान को सात साल के कैद की सजा सुनाई है। देशनिकाला की सजा के बाद लंदन में रह रहे रहमान विपक्षी नेता और दो बार पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया के बड़े बेटे हैं। और इन्हें जिया का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी एटार्नी जनरल मोनीरुज्जामन कबीर ने बताया, ‘हाई कोर्ट ने कहा दोस्त गियासुद्दीन मामुन को 2.5 मिलियन डॉलर यानी 200 मिलियन टका को पाने व इस काले धन को छिपाने में मदद करने के लिए तारिक रहमान ने अपने राजनीतिक ताकत का उपयोग किया था।‘

    ‘मामुन ने यह रकम घूस के तौर पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से ली थी और इस काले धन को सिंगापुर के अकाउंट में जमा करा दिया था।‘ कबीर ने कहा रहमान ने इस अकाउंट से 45 मिलियन टका निकाला था।

    उन्हें सात साल की कैद हो गयी और 200 मिलियन टका का जुर्माना हुआ। रहमान को अब राजनीति में प्रवेश से रोक दिया जाएगा।

    अभी जिया के बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से कोई कमेंट नहीं आया।

    खालिदा जिया कल करेंगी कोर्ट में सरेंडर

    जेल जाने से बचीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया