खालिदा जिया कल करेंगी कोर्ट में सरेंडर
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया पांच अप्रैल (मंगलवार) को यहां कोर्ट के समक्ष समर्पण कर जमानत की मांग करेंगी। खालिदा पर एक यात्री बस पर पेट्रोल बम से हमला करने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है।

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया पांच अप्रैल (मंगलवार) को यहां कोर्ट के समक्ष समर्पण कर जमानत की मांग करेंगी। खालिदा पर एक यात्री बस पर पेट्रोल बम से हमला करने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है।
खालिदा जिया के वकील सनाउल्लाह ने रविवार को बताया, 'खालिदा पांच अप्रैल को मेट्रोपोलिटन सेशन जज की कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगी। हम कोर्ट में उनकी जमानत के लिए भी याचिका दाखिल करेंगे। पिछले साल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यात्री बस में आग लगाने के मामले में कोर्ट ने गत 30 मार्च को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
मेट्रोपोलिटन सेशन जज कमरुल हुसैन मुल्ला ने आरोपपत्र स्वीकारने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और 27 अन्य के खिलाफ यह आदेश दिया था। खालिदा जिया के खिलाफ पहले से ही देशद्रोह और भ्रष्टाचार सहित कई मामले चल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।