जेल जाने से बचीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया
पेट्रोल से हमला करने के मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को राहत मिल गई है।

ढाका: यात्री बस पर पेट्रोल बम हमला मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया जेल जाने से बच गई हैं। आत्मसमर्पण के बाद मंगलवार को सत्र न्यायालय ने खालिदा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
जस्टिस कमरु हुसैन मुल्ला ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया और 37 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोर्ट ने पुलिस को 27 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। जिया ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ङ्क्षहसक विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
पिछले साल जनवरी में जतराबारी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। इसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में जिया को भी आरोपी बनाया गया था। उन पर भ्रष्टाचार के भी मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।