Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने 16 हजार और रिजर्व सैनिकों को बुलाया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 07:06 PM (IST)

    गाजा में हमले तेज करने के लिए इजरायल ने अपने 16 हजार और रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया है। गाजा में पिछले 24 दिनों से जारी इजरायली कार्रवाई में 1360 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं। विश्व नेताओं द्वारा संयम बरतने की अपील किए जाने के बावजूद इजरायल की कैबिनेट ने बुधवार रात को गाजा

    गाजा। गाजा में हमले तेज करने के लिए इजरायल ने अपने 16 हजार और रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया है। गाजा में पिछले 24 दिनों से जारी इजरायली कार्रवाई में 1360 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व नेताओं द्वारा संयम बरतने की अपील किए जाने के बावजूद इजरायल की कैबिनेट ने बुधवार रात को गाजा में हमले जारी रखने को मंजूरी दी। इजरायल के नए आदेश के बाद ड्यूटी पर बुलाए गए रिजर्व सैनिकों की कुल संख्या 86 हजार हो गई है। इजरायली हमले से गाजा के पास के क्षेत्र खंडहर में तब्दील हो गए हैं। इस संघर्ष में 58 इजरायली भी मारे गए हैं। इजरायल ने गाजा से होने वाले रॉकेट हमले रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन बाद में उसने अपनी कार्रवाई का विस्तार करते हुए फलस्तीनी आतंकी गुट हमास की सुरंगों को नष्ट करना प्रारंभ किया। इनमें से कुछ का प्रयोग आतंकियों ने इजरायल पर हमले के लिए किया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश संघर्ष विराम के प्रयासों पर ध्यान दिए बिना इन सुरंगों को नष्ट करके ही दम लेगा। सैन्य कार्रवाई जारी रखने के निर्णय के बावजूद इजरायल ने एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा है। मिस्र ने अमेरिका के साथ मिलकर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए प्रयास किया था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।

    पढ़े: गाजा में मरने वालों की संख्या 1300 के पार

    गाजा में फिर बरसे बम, 100 से ज्यादा मरे