Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में मरने वालों की संख्या 1300 के पार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 10:37 AM (IST)

    इजरायली सैनिकों और हमास के बीच गाजा में हो रहे संघर्ष में बुधवार को कम से कम

    गाजा। इजरायली सैनिकों और हमास के बीच गाजा में हो रहे संघर्ष में बुधवार को कम से कम 92 फलीस्तीनी मारे गए। इनमें से 20 लोग संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल पर इजरायली सेना की बमबारी में मारे गए। इसके साथ ही इस लड़ाई में मरने वालों की संख्या 1323 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि इजरायल रातभर आसमान, जमीन और समुद्र से गाजा पर गोलाबारी करता रहा। दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में इजरायल के ताजा हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए।

    संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूल पर इजरायली सैनिकों की बमबारी में 20 लोग मारे गए और 90 घायल हो गए। इस बारे में स्थानीय निवासी अबू अली ने बताया कि जबालिया में अबू हुसैन स्कूल में इजरायली सैनिकों ने बमबारी की। यहां युद्ध के कारण विस्थापित सैकड़ों फलीस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।

    गाजा के सरकारी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को इजरायली हमलों में 92 फलीस्तीनी मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए। 8 जुलाई को इजरायल और हमास के बीच संघर्ष भड़कने से लेकर गाजा में अब तक 1,323 लोग मारे जा चुके हैं और 7,350 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

    पढ़ें: खेल के मैदान पर भी उठने लगी है गाजा के समर्थन में आवाज

    पढ़ें: गाजा में फिर बरसे बम, 100 से ज्यादा मरे