किशोरों के शव मिलने के बाद इजराइल की गाजा पर बमबारी
इजरायल ने गत जून से लापता तीन किशोरों के शव मिलने के बाद मंगलवार को गाजा पंट्टी क्षेत्र में घंटों बमबारी की। हमले में इस्लामी आतंकी समूह हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।
गाजा। इजरायल ने गत जून से लापता तीन किशोरों के शव मिलने के बाद मंगलवार को गाजा पंट्टी क्षेत्र में घंटों बमबारी की। हमले में इस्लामी आतंकी समूह हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।
फलस्तीनी चिकित्सकों के मुताबिक, इजरायली सैनिकों ने एक फलस्तीनी युवक पर गोलियां चलाई। गत 12 जून से वेस्ट बैंक से अगवा किए गए तीन इजरायली किशोरों के शव मिलने के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने हवाई हमले शुरू कर दिए। इजरायल ने इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद से हमास के कई सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
रविवार से फलस्तीन की ओर से दागे गए 18 रॉकेट के जवाब में इजरायल ने गाजा पंट्टी की 34 जगहों पर बमबारी की। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसे हमास व फतह संगठन के बीच समझौते का नतीजा बताया था। समझौता अप्रैल में हुआ था। जून में दोनों ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी।
संयुक्त राष्ट्र ने की हत्या की निंदा
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इजरायल के तीन युवकों की हत्या किए जाने की निंदा की है।
उनके मुताबिक, संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए शांति के दुश्मनों द्वारा किए जा रहे इस तरह के जघन्य अपराध लोगों में आपसी अविश्वास पैदा करते हैं, जिससे समाज टूटता है। मानवता के दुश्मनों को हर कीमत पर ऐसे कृत्य करने से रोका जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।