Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस ने अंग्रेजी में रेडियो बुलेटिन शुरू किया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2015 01:17 AM (IST)

    आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने अपने अल-बयान रेडियो नेटवर्क पर अंग्रेजी भाषा में समाचार बुलेटिन शुरू किया है। इसके नेटवर्क पर पहले से ही अरबी और रूसी भाषा में बुलेटिन प्रसारित हो रहे हैं।अंग्रेजी बुलेटिन को ट्विटर के माध्यम से बढ़ावा दिया गया है। इसका प्रसारण मंगलवार से शुरू

    बगदाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने अपने अल-बयान रेडियो नेटवर्क पर अंग्रेजी भाषा में समाचार बुलेटिन शुरू किया है। इसके नेटवर्क पर पहले से ही अरबी और रूसी भाषा में बुलेटिन प्रसारित हो रहे हैं।अंग्रेजी बुलेटिन को ट्विटर के माध्यम से बढ़ावा दिया गया है। इसका प्रसारण मंगलवार से शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बुलेटिन में आइएस ने इराक, सीरिया और लीबिया में अपनी गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया। इस बुलेटिन में सीरियाई राजधानी दमिश्क के एक शरणार्थी शिविर में आइए कमांडर की कथित मौत, इराकी शहर किरकुक में आत्मघाती और लीबिया के सिर्ते में मोर्टार हमले की चर्चा की गई है। उल्लेखनीय है कि आइएस आतंकवादियों ने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है और अब वे लीबिया में भी अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं।

    पढ़ें: आइएस ने बनाई बाल सेना, 400 नाबालिगों की भर्ती की

    यमन की मस्जिदों में विस्फोटः आइएस ने ली बर्बर हमले की जिम्मेदारी