Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमन की मस्जिदों में विस्फोटः आइएस ने ली बर्बर हमले की जिम्मेदारी

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2015 09:53 AM (IST)

    यमन की राजधानी सना और सादा प्रांत में तीन बम विस्फोटों में 142 लोगों की मौत हो गई, और 350 से अधिक लोग घायल हो गए। सुन्नी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि यमन की राजधानी सना में जुमे की नमाज

    सना। यमन की राजधानी सना और सादा प्रांत में तीन बम विस्फोटों में 142 लोगों की मौत हो गई, और 350 से अधिक लोग घायल हो गए। सुन्नी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि यमन की राजधानी सना में जुमे की नमाज के दौरान चार आत्मघाती हमलावरों ने दो मस्जिदों पर हमला कर दिया। वहीं आइएस आतंकियों ने सादा प्रांत में एक सरकारी इमारत और एक मस्जिद पर हमले किए जिनमें 33 अन्य लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में 142 लोगों की मौत हो गई और 350 घायल हो गए। एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सना में शिया हौती समूह नियंत्रण वाली दो मस्जिदों पर हमलावरों ने विस्फोट कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इन विस्फोटों में मारे गए लोगों में से ज्यादातर हौती समूह के समर्थक थे।

    पहला हमला दक्षिणपूर्व सना के बद्र इलाके स्थित एक मस्जिद में हुआ जबकि दूसरा विस्फोट शहर के पूर्वोत्तर इलाके में स्थित हाशौश मस्जिद में हुआ, जिसमें तकरीबन 125 लोग मारे गए। सना में इस साल का यह दूसरा बम विस्फोट है। इससे पहले 7 जनवरी को अल कायदा ने एक पुलिस अकादमी के बाहर कार में विस्फोट किया था, जिसमें 50 सैन्य छात्रों की मौत हो गई थी।

    हौती सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यमन के उत्तरी प्रांत सादा की राजधानी सादा शहर में दोपहर के समय एक सरकारी इमारत में हुए बम विस्फोट में 15 हौती लड़ाकों की मौत हो गई। इसी बीच जुमे की नवाज के दौरान सादा शहर में एक मस्जिद में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में ज्यादातर हौती समर्थक थे।

    पढ़ेंः आइएस ने ली ट्यूनीशिया में हमले की जिम्मेदारी

    पढ़ेंः लीबिया में आइएस ने भारतीयों सहित 20 को किया अगवा