आइएस ने ली ट्यूनीशिया में हमले की जिम्मेदारी
ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। दूसरी ओर, हमले के बाद से इस उत्तर अफ्रीकी देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
ट्यूनिश । ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। दूसरी ओर, हमले के बाद से इस उत्तर अफ्रीकी देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। देश के सभी बड़े शहरों और पर्यटन स्थलों पर सेना की तैनाती की गई है। हमलावरों को मदद करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोनों बंदूकधारियों की पहचान भी हो गई है।
गौरतलब है कि बुधवार को दो बंदूकधारियों ने राजधानी ट्यूनिश में संसद के करीब स्थित बारदो संग्रहालय पर हमला किया था। कई लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया था। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारियों को मार गिराया और बंधकों को मुक्त करा लिया था।
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री हबीब एस्सिद ने बताया कि मारे गए विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। ट्यूनीशिया के भी तीन नागरिकों की मौत हुई है। मृतक सैलानी जापान, ब्रिटेन, इटली और स्पेन के हैं। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों की पहचान ट्यूनीशियाई नागरिक के तौर पर ही हुई है।
अर्थव्यवस्था को नुकसान
इस हमले का असर ट्यूनीशिया के अर्थवयवस्था पर पड़ने की भी आशंका है। पर्यटन यहां का मुख्य उद्योग है। लेकिन, हमले के बाद से विदेशी सैलानियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। विदेशी टूर ऑपरेटरों ने अगले कुछ दिनों के लिए सारे ट्रिप रद कर दिए हैं। ट्यूनीशिया के शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखा और गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
प्रणब ने की निंदा
आतंकी हमले पर वैश्विक समुदाय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रयासों की अपील की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने इसे मूर्खतापूर्ण कृत्य करार देते हुए ट्यूनीशिया को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। पोलैंड ने मदद के लिए चिकित्सकों का एक दल भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।