Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस सरगना बगदादी के मारे जाने की चर्चा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 10:45 PM (IST)

    ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि आईएसआईएस चीफ अबु बकर अल बगदादी हवाई हमले में मारा गया।

    Hero Image

    रोम, आइएएनएस। बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर है। आतंकी संगठन से जुड़ी अल-अमाक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की और ईरान की मीडिया ने भी उसकी मौत का दावा किया है। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अल-अमाक के मुताबिक, रविवार को उत्तरी सीरिया के रक्का में हवाई हमले में बगदादी मारा गया। रक्का आइएस की स्वयंभू खिलाफत की राजधानी है। इससे पहले इराकी समाचार चैनल अल सुमारिया ने गुरुवार को इराक के निनेवेह प्रांत में गठबंधन सेना के हवाई हमले में बगदादी के घायल होने की खबर दी थी।

    ये भी पढ़ें- IS मुखिया की पूर्व पत्नी का खुलासा, 'रहस्यमयी इंसान था बगदादी'

    पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी खबरें

    इससे पहले भी कई बार बगदादी के घायल और मरने की खबर आ चुकी है। सात नवंबर 2014 को इराक के मोसुल में हवाई हमले में उसके मारे जाने की खबर आई थी। 13 नवंबर 2014 को आइएस ने बगदादी का 17 मिनट का ऑडियो टेप जारी कर इसका खंडन किया था। इसके बाद 18 मार्च 2015 को उसकी मौत की खबर आई थी। बाद में पता चला कि वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।

    हवाई हमले में मारा गया आईएस चीफ का सरगना अल बगदादी !

    एक नजर

    -1971 में इराक के समारा में पैदा हुआ।

    -16 मई 2010 को आइएस प्रमुख बना।

    -29 जून 2014 को खुद को खलीफा घोषित किया।

    -4 अक्टूबर 2011 को अमेरिका ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए एक करोड़ डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपये) का ईनाम घोषित किया।

    -2014 में फो‌र्ब्स ने दुनिया के सर्वाधिक ताकतवर सौ लोगों की सूची में जगह दी।

    -ओसामा बिन लादेन और आयमन अल जवाहिरी के विपरीत बगदादी की सिर्फ दो ही तस्वीरें दुनिया के सामने है।

    ये भी पढ़ें- ओबामा-पुतिन को निशाना बनाने के लिए ISIS ने तैयार की बाल सेना