Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IS समर्थक अमेरिकी गिरफ्तार मचाना चाहता था तबाही

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 05:10 PM (IST)

    अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ ने आइएस समर्थक 30 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। मेरीलैंड के रहने वाले मोहम्मद अलशिनावी पर अमेरिका में हमला करने के लिए आतंकी संगठन को साजो-सामान मुहैया कराने का आरोप है। इसके एवज में उसे आइएस से धन मिला था। सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन कर्लिन

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ ने आइएस समर्थक 30 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। मेरीलैंड के रहने वाले मोहम्मद अलशिनावी पर अमेरिका में हमला करने के लिए आतंकी संगठन को साजो-सामान मुहैया कराने का आरोप है। इसके एवज में उसे आइएस से धन मिला था। सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन कर्लिन ने बताया कि अलशिनावी को दो किस्तों में 4,000 अमेरिकी डॉलर मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के दौरान अलशिनावी ने बताया हि आइएस संचालक ने उसे इस धन का इस्तेमाल 'संचालन उद्देश्य' के लिए करने का निर्देश दिया था।इसका मतलब उसने अमेरिका में तबाही मचाने या आतंकी हमला करने से समझा। आइएस ने उसे एजेंसियों की नजर में आने पर अपनी गतिविधियों को रोक देने का भी निर्देश दिया था।

    आतंकी संगठन IS की हिट लिस्ट में ब्रिटिश सांसद, सुरक्षा बढ़ाने की सलाह

    केन्याई लड़की के संपर्क में था आइएस एजेंट