केन्याई लड़की के संपर्क में था आइएस एजेंट
जयपुर में तीन दिन पहले पकड़ा गया इस्लामिक स्टेट (आइएस) एजेंट हैदराबाद में रह रही एक केन्याई लड़की के संपर्क में था। हालांकि, यह लड़की सिराज के प्रभाव में आकर आइएस से जुड़ती उससे पहले ही सिराज पकड़ में आ गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे मुंबई से उसके देश डीपोर्ट

जयपुर। जयपुर में तीन दिन पहले पकड़ा गया इस्लामिक स्टेट (आइएस) एजेंट हैदराबाद में रह रही एक केन्याई लड़की के संपर्क में था। हालांकि, यह लड़की सिराज के प्रभाव में आकर आइएस से जुड़ती उससे पहले ही सिराज पकड़ में आ गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे मुंबई से उसके देश डीपोर्ट कर दिया है।
इस बीच, इस मामले में पूछताछ के लिए मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की एटीएस भी जयपुर पहुंच गई है। ये टीमें अपने-अपने प्रदेशों में आइएस के मॉड्यूलों के बारे में इससे पूछताछ कर रही है।
इस पूछताछ के जरिए देश में आइएस के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। एटीएस सूत्रों के अनुसार सिराजुद्दीन के संपर्कों की तलाश के दौरान हैदराबाद में रह रही इस केन्याई लड़की का पता चला था।
राजस्थान एटीएस ने इस लड़की से पूछताछ की, तो पता चला कि लड़की आइएस से प्रभावित तो थी। हालांकि, उसने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे अपराध माना जाए। यह संभव था कि यदि सिराज पकड़ में नहीं आता, तो यह लड़की आइएस से जुड़ जाती।
यह सामने आया है कि सिराज ऑनलाइन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने की ट्रेनिंग ले रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद ही मध्य प्रदेश एटीएस यहां आई है, क्योंकि रतलाम में कुछ माह पहले पकडे़ गए कुछ युवकों ने ऑनलाइन ऐसी ट्रेनिंग दिए जाने की बात कही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।