Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान ने किया मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका नाराज

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 04:30 PM (IST)

    ईरान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका ने तेहरान के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है।

    वाशिंगटन। ईरान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका ने तेहरान के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है।

    अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान ने 21 नवंबर को पाकिस्तान से लगते सीमावर्ती इलाके चाबहर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। यह मिसाइल 1,900 किमी तक मार कर सकती है। वर्ष 2010 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत ईरान के मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाई गई है। यह प्रतिबंध तेहरान और दुनिया की छह शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते के लागू होने तक जारी रहेगा। इस साल 14 जुलाई को हुए करार के मुताबिक विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के एवज में ईरान के ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाएगा। 20 जुलाई को पारित प्रस्ताव के अनुसार, ईरान अगले आठ वर्षो तक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नहीं कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः परमाणु हथियार ले जाने वाली धनुष मिसाइल का सफल परीक्षण

    ज्ञात हो कि अक्टूबर में ईरान द्वारा मिसाइल परीक्षण करने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने सुरक्षा परिषद की ईरान से जुड़ी समिति से कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि, अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। परिषद के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ताजा मिसाइल परीक्षण के बारे में उन्हें आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है।

    पढ़ेंः माफी नहीं मांगेगा तुर्की, रूस ने तैनात की मिसाइलें