Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु हथियार ले जाने वाली धनुष मिसाइल का सफल परीक्षण

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2015 09:02 PM (IST)

    भारत ने मंगलवार को परमाणु हथियार ले जा सकने वाली धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

    भुवनेश्वर। भारत ने मंगलवार को परमाणु हथियार ले जा सकने वाली धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक ओडिशा तट पर नौसैनिक जहाज से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 350 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। सतह से सतह पर मार करने वाली धनुष मिसाइल का यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में आईएनएस सुभद्रा से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्वदेश में विकसित पृथ्वी मिसाइल का नौसैनिक संस्करण है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों का कहना है कि यह परीक्षण सफल रहा क्योंकि मिसाइल लक्ष्य तक पहुंच गया। धनुष मिसाइल 500 किलोग्राम के परंपरागत और परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है। इसे सशस्त्र सेना में शामिल किया जा चुका है।

    पढ़ेंः राजस्थान के पोखरण में सेना ने किया ब्रम्होस मिसाइल का सफल परीक्षण

    comedy show banner
    comedy show banner