Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के पोखरण में सेना ने किया ब्रम्होस मिसाइल का सफल परीक्षण

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2015 01:28 AM (IST)

    भारतीय सेना ने आज सुबह राजस्थान के पोखरण के फील्ड फायरिंग रेंज से ब्रम्होस मिसाइल का सफल परिक्षण किया। इस परीक्षण का मकसद मोबाइल एटोनॉमस लॉन्चर की मदद से मिसाइल को लॉन्च करना था। ब्रम्होस एरोस्पेस के प्रमुख सुधीर मिश्रा ने बताया कि ब्रम्होस मिसाइल सिस्टम के रूप में भारतीय

    जैसलमेर। भारतीय सेना ने आज सुबह राजस्थान के पोखरण के फील्ड फायरिंग रेंज से ब्रम्होस मिसाइल का सफल परिक्षण किया। इस परीक्षण का मकसद मोबाइल एटोनॉमस लॉन्चर की मदद से मिसाइल को लॉन्च करना था। ब्रम्होस एरोस्पेस के प्रमुख सुधीर मिश्रा ने बताया कि ब्रम्होस मिसाइल सिस्टम के रूप में भारतीय सेना के पास सबसे घातक और शक्तिशाली हथियार प्रणाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरडीओ के डायरेक्टर जनरल डॉ क्रिस्टोफर ने ब्रम्होस एरोस्पेस और भारतीय सेना को सफल परिक्षण के लिए बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना पहले ही तीन ब्रम्होस मिसाइल को शामिल कर चुकी है।

    ब्रम्होस मिसाइल के पास उंचे और नीचे रास्तों पर दुश्मनों की हवाई सुरक्षा प्रणाली से बचते हुए जमीन पर आधारित लक्ष्य को भेदने की क्षमता है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना में इस शक्तिशाली शस्त्र प्रणाली को शामिल किए जाने के बाद सर्वाधिक कठिन और दुर्गम इलाकों में भी शत्रु के लक्ष्य को निशाना बनाने की क्षमता हासिल हो गई है।

    इस मिसाइल की रेंज 290 किमी है और इसकी गति 2.8 मैक है और इसे भूमि, समुद्र, सब...सी और हवा से समुद्र में मौजूद लक्ष्यों पर दागा जा सकता है। ब्रह्मोस को भारत के डीआरडीओ तथा रूस के एनपीओएम ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner