Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में जन्मे शिया मौलवी की कराची में हत्या

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2014 12:24 AM (IST)

    भारत में जन्मे शिया मौलवी अल्लामा तकी हादी नकवी की गुरुवार को पाकिस्तान की औद्योगिक राजधानी कराची में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नकवी के अलावा उनके बेटे समेत तीन लोगों की भी अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे नकवी बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाकर बस गए थे। पुलिस का कहना

    कराची। भारत में जन्मे शिया मौलवी अल्लामा तकी हादी नकवी की गुरुवार को पाकिस्तान की औद्योगिक राजधानी कराची में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नकवी के अलावा उनके बेटे समेत तीन लोगों की भी अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे नकवी बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाकर बस गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि नकवी पर हमला उस वक्त हुआ जब वे ऑटो रिक्शा से जा रहे थे। चार अज्ञात लोगों ने ऑटो पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पाकिस्तान में नकवी एक जाना पहचाना नाम थे। एक अन्य घटना में उनके बेटे और मदरसा संचालक समेत तीन लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हाल के दिनों में पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में आतंकियों ने अल्पसंख्यक शियाओं को निशाना बनाया है।

    पढ़ें: तालिबान कमांडर की गोली मारकर हत्या

    पढ़ें: हिंदुओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक को लेकर पाक सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट