Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान कमांडर की गोली मारकर हत्या

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2014 04:06 PM (IST)

    पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने तहरीक-ए-तालिबान के वरिष्ठ कमांडर असमातुल्लाह शाहीन भिंट्टानी की तीन अन्य साथियों के साथ गोली मार कर हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने गुलाम खान तहसील के दर्गा मंडी इलाके में भिंट्टानी की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस हमले में चार आतंकी मारे गए। त

    पेशावर। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने तहरीक-ए-तालिबान के वरिष्ठ कमांडर असमातुल्लाह शाहीन भिंट्टानी की तीन अन्य साथियों के साथ गोली मार कर हत्या कर दी।

    सूत्रों के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने गुलाम खान तहसील के दर्गा मंडी इलाके में भिंट्टानी की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस हमले में चार आतंकी मारे गए। तीन आतंकियों की पहचान अभी नहीं हुई है। चारों की हत्या करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। स्थानीय निवासियों ने शवों को अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हकिमुल्ला मेहसूद के मारे जाने के बाद भिट्टानी तहरीक-ए- तालिबान का कार्यकारी प्रमुख था।