Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान के 400 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 Aug 2014 07:42 PM (IST)

    सरकार ने प्रदर्शनकारियों की इस मांग को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच होने तक एक माह के लिए पद से हट जाएं। इस बीच पुलिस ने इमरान खान के 400 समर्थकों पर रास्ता रोकने और सरकार विरोधी रैली के आरोप में मामले दर्ज कर लिए। इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसा

    इस्लामाबाद। सरकार ने प्रदर्शनकारियों की इस मांग को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच होने तक एक माह के लिए पद से हट जाएं। इस बीच पुलिस ने इमरान खान के 400 समर्थकों पर रास्ता रोकने और सरकार विरोधी रैली के आरोप में मामले दर्ज कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और सरकार के बीच शनिवार रात को तीसरे दौर की बातचीत से भी कोई हल नहीं निकल सका। इमरान की पार्टी की मांग थी कि पिछले साल हुए चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच के चलते नवाज शरीफ एक माह के लिए प्रधानमंत्री पद से दूर रहें, जिसे सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया। बैठक के बाद इमरान की पार्टी के मुख्य वार्ताकार शाह मेहमूद कुरैशी ने कहा कि अगर शरीफ जांच में निर्दोष साबित होते हैं तो दोबारा सत्ता संभाल लें।

    समर्थकों पर मामला दर्ज

    दूसरी तरफ पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में नवाज शरीफ के समर्थन में बड़ी रैली के पहले पुलिस ने इमरान के 400 समर्थकों पर मामले दर्ज कर लिए। इन पर सरकार विरोधी रैली आयोजित करने और रास्ता रोककर पांच घंटे तक यातायात में बाधा डालने के आरोप हैं।

    संसद के सामने धरना जारी

    दूसरी तरफ धार्मिक नेता ताहिर-उल-कादरी के हजारों समर्थक रविवार को भी संसद के सामने धरने पर जमे रहे। इसके साथ ही सरकार विरोधी प्रदर्शन 11वें दिन में प्रवेश कर गए और इस राजनीतिक गतिरोध का कोई हल भी नजर नहीं आ रहा है।

    पढ़ें: इमरान सहित पीटीआइ के सभी सांसदों का इस्तीफा

    पढ़ें: तीसरे दौर की वार्ता भी नाकाम, पाक में गतिरोध बरकरार