Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ्यू तूफान का कहर, अब तक 25 लोगों की मौत, अमेरिका की तरफ बढ़ा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 04:52 AM (IST)

    पूर्वी क्यूबा में आए मैथ्यू तूफान का कहर जारी है और इसने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है। अब ये तूफान धीरे-धीरे अमेरिका की ओर बढ़ रहा है। तूफान 'मैथ्यू' ने क्यूबा में

    क्यूबा, रॉयटर। पूर्वी क्यूबा में आए मैथ्यू तूफान का कहर जारी है और इसने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है। अब ये तूफान धीरे-धीरे अमेरिका की ओर बढ़ रहा है। तूफान 'मैथ्यू' ने क्यूबा में स्थानीय समयानुसार शाम 6.07 बजे गुआंतानामो प्रांत में दस्तक दी थी जिसके बाद से क्षेत्र में तेज हवाएं और भारी बारिश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तूफान कितना भयंकर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तूफान के दौरान हवाएं 230 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रही हैं और मूसलाधार बारिश हो रही है। इस तूफान ने पशु, फसल और घरों को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दशकों में इस तरह का तूफान नहीं देखा गया है।

    संयुक्त राष्ट्र ने लोगों से अपने घरों को खाली करने की सलाह दी है। कई लोगों ने घरों को खाली भी कर दिया है। इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही हैती देश में मचाई है। ये देश अमेरिका का सबसे गरीब देश है। संयुक्त राष्ट्र के सचिव बान-की मून का कहना है कि हैती सरकार ने आंकलन किया है कि कम से कम 35 हजार लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है।

    पढ़ें- पुर्तगाल के पूर्व पीएम एंटोनियो गिटरीज होंगे संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव

    पढ़ें- स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस: मात्र 15 सेकेंड की चार्जिंग में तय करेगी 2 किमी की दूरी