Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍पेन: बुलफाइटिंग में वाइफ के सामने गई प्रोफेशनल बुलफाइटर की जान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2016 06:33 PM (IST)

    इस सदी में पहली बार स्‍पेन के टेर्यूल में चल रही बुलफाइटिंग में दर्शकों ने रिंग में एक प्रोफेशनल बुलफाइटर की दर्दनाक मौत देखी। इन दर्शकों में बुलफाइटर की पत्‍नी भी मौजूद थी।

    मैड्रिड। स्पेन के पूर्वी शहर टेर्यूल में चल रही बुलफाइंटिंग के दौरान दो लोगों की जान चली गई जबिक करीब 13 अन्य लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में एक प्रोफेशनल बुलफाइटर भी शामिल है, जिन्हें मेटाडोर कहा जाता है। 1985 के बाद यह पहला मौका है जब किसी बुलफाइटर की मौत रिंग के बीच में ही हो गई हो। यह सब तब हुआ जब इसको देखने के लिए बुल फाइटर की बीवी रेक्वल सांज भी वहां पर मौजूद थी। द मिरर के मुताबिक मरने वाले बुलफाइटर का नाम विक्टर बैरियो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलफाइटिंग के दौरान सांड का सींग उनके सीने का आरपार कर चीरता हुआ निकल गया। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। टीवी पर प्रसारित वीडियो में सांड द्वारा विक्टर बैरियो को हवा में उछालते हुए और सीने में सींग मारते हुए देखा गया। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोए ने ट्विटर पर बैरियो को श्रद्धांजलि दी है।

    ब्रिटेन के पूर्व डिप्टी पीएम प्रेसकॉट ने इराक युद्ध को बताया 'गैरकानूनी'

    गौरतलब है कि स्पेन में बुलफाइट एक पारंपरिक खेल है, जिसका आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस बुलफाइट काेे देखने का लुत्फ उठाने वाले थे। इस खेल के दौरान मेटाडोर सांडों से लड़कर वहां मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। हालांकि यह बड़ा ही जोखिम भरा होता है।

    एक आर्टिस्ट के कहने पर 3200 लोगों ने उतार दिए अपने कपड़े

    बैरियो ने बुलफाइटर के तौर पर अपना करियर वर्ष 2010 में शुरू किया था। अपने दर्दनाक मौत से पहले चार जुलाई को किए गए आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान टेर्यूल में होने वाली बुलफाइट पर लगा हुआ है। वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस सदी में यह पहली बुलफाइटर की मौत है। इसके अलावा ऐसे ही एक और घटनाक्रम में पेडरग्यूअर में हुई बुल रेस के दौरान एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस आयोजन में सांडों के साथ ही कई लोग उनके आगे दौड़ते हैं। इसके अलावा इस रेस में करीब 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इनमें से पांच की हालत काफी गंभीर बताई गई है।

    रियल लाइफ में बने टार्जन, बच्चे को बचाने के लिए जंगल में बिता दिए 41 वर्ष