अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण, ट्रंप के नेशनल प्रेयर में हिंदू पुरोहित भी रहेंगे
मैरीलैंड के लान्हाम में स्थित श्री शिव विष्णु मंदिर से नारायणचार एल दिगालकोटा नेशनल प्रेयर सर्विस में शामिल होंगे। ...और पढ़ें
वाशिंगटन, प्रेट्र। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद शनिवार को होने वाले नेशनल प्रेयर सर्विस में एक हिंदू पुरोहित भी शामिल होंगे। विभिन्न धर्मों के नेता नए राष्ट्रपति के नेशनल प्रेयर सर्विस में भाग लेंगे। यह प्रेयर सर्विस वाशिंगटन नेशनल कैथड्रल में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समिति ने दी है।
मैरीलैंड के लान्हाम में स्थित श्री शिव विष्णु मंदिर से नारायणचार एल दिगालकोटा नेशनल प्रेयर सर्विस में शामिल होंगे। यह शायद पहला मौका है जब एक हिंदू पुरोहित को भी नेशनल प्रेयर सर्विस में भाग लेने के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने जारी किए ओसामा बिन लादेन की मौत से जुड़े अंतिम दस्तावेज
दूसरे भारतीय-अमेरिकी जेस्से सिंह के अलावा दो अन्य इआन मैकइलरैथ और एंथोनी वैन्स लोगों के लिए प्रेयर करेंगे। जेस्से सिंह सिख हैं। नेशनल प्रेयर सर्विस की परंपरा अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के समय से चली आ रही है। वाशिंगटन नेशनल कैथड्रल में 1933 से आज तक ऐसे सात प्रेयर सर्विस आयोजित किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव पूर्व बजट मामले पर 23 जनवरी को होगी सुनवाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।