Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव पूर्व बजट मामले पर 23 जनवरी को होगी सुनवाई

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 01:47 PM (IST)

    बजट की तारीख आगे बढ़ाने संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 23 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।

    चुनाव पूर्व बजट मामले पर 23 जनवरी को होगी सुनवाई

    नई दिल्ली(जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बजट की तारीख आगे बढ़ाने वाली याचिका की सुनवाई आगे बढ़ा दी है। याचिकाकर्ता ने मामले में जवाब दाखिल करने को लेकर अतिरिक्त समय मांगा। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी का दिन निर्धारित किया।
    गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि ऐसा नहीं लगता कि बजट जल्दी पेश करने में किसी नियम का उल्लंघन हो रहा है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बेहतर तैयारी के साथ आने की सलाह दी थी।
    यह भी पढ़ें: 5 बड़े आम बजट जिन्होंने बदल दी भारत की तस्वीर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं केंद्र सरकार की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि बजट के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। विपक्ष की आशंकाओं को दूर करते हुए केंद्र की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के लिए बजट में कोई विशेष घोषणा नहीं करने का भरोसा दिया गया।
    इससे पहले तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू और आरएलडी के नेताओं की अगुवाई वाले दल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चुनाव आयोग से मिलकर चुनाव पूर्व बजट का विरोध किया था।
    विपक्ष का आरोप था कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पूर्व बजट के जरिये मतदाताओं को प्रभावित करने की केंद्र की ओर से कोशिश की जाएगी। जिससे निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए जा सकेंगे।
    यह भी पढ़ें: हलवा सेरेमनी’ के साथ शुरू हुई बजट 2017 की प्रक्रिया