Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यमन में संघर्ष विराम पर सहमत हाउती विद्रोही

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 10 May 2015 08:22 PM (IST)

    आतंरिक संघर्ष से जूझ रहे यमन में मानवीय आधार पर पांच दिन के संघर्ष विराम के सऊदी अरब के प्रस्ताव पर हाउती विद्रोहियों ने सहमति दे दी है। उल्लंघन होने पर विद्रोहियों ने माकूल जवाब देने की भी चेतावनी दी है।

    अदन । आतंरिक संघर्ष से जूझ रहे यमन में मानवीय आधार पर पांच दिन के संघर्ष विराम के सऊदी अरब के प्रस्ताव पर हाउती विद्रोहियों ने सहमति दे दी है। उल्लंघन होने पर विद्रोहियों ने माकूल जवाब देने की भी चेतावनी दी है। वहीं, सऊदी के नेतृत्व में जारी हवाई हमले में यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के घर को निशाना बनाया गया। सालेह सुरक्षित बताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब ने शुक्रवार को कहा था कि विद्रोहियों के सहमत होने पर पांच दिनों का संघर्ष विराम मंगलवार से शुरू हो सकता है। हाउती विद्रोहियों के सकारात्मक रुख से यमन में कुछ दिनों के लिए शांति बहाल होने की संभावना बढ़ गई है। त्रिपक्षीय संघर्ष में फंसी यमन की जनता को भोजन और दवाइयों की अविलंब जरूरत है। इसको देखते हुए सऊदी ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा था। हाउती विद्रोहियों के प्रवक्ता कर्नल शराफ लुकमान ने बताया कि यमन की सेना शांति के लिए राजी है, लेकिन राष्ट्रपति अब्द-रब्बु मंसूर हादी के लड़ाकों या अलकायदा आतंकियों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ईरान ने राहत सामग्री के साथ पोत विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह पर भेजने की बात कही है।

    सऊदी अरब ने 26 मार्च से हवाई हमला शुरू किया था, जिसे अमेरिका का भी समर्थन हासिल है। हमले में अब तक 13 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी विद्रोह के बाद सालेह को फरवरी, 2012 में सत्ता छोड़नी पड़ी थी।

    पढ़ें : भारतीय नर्सों का यमन छोड़ने से इन्कार, ठुकराया केरल के मंत्री का आग्रह

    यमन में मदरसे पर हमला, 20 की मौत