डायना की मौत पर हैरी ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने अफसोस जताया कि वह इतने सालों तक अपनी मां की मौत के बारे में कुछ नहीं बोले। पेरिस में 1997 में कार हादसे में डायना की मौत हो गई थी।
लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अपनी मां प्रिंसेज डायना की मौत को लेकर लंबे समय बाद अब जाकर चुप्पी ताड़ी है। उन्होंने अफसोस जताया कि वह इतने सालों तक अपनी मां की मौत के बारे में कुछ नहीं बोले। पेरिस में 1997 में कार हादसे में डायना की मौत हो गई थी।
उस समय हैरी 12 साल और उनके भाई प्रिंस विलियम 15 साल के थे। अब 31 साल के हो चुके हैरी ब्रिटिश राजशाही गद्दी के उत्तराधिकार क्रम में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते केनसिंग्टन पैलेस में मेंटल हेल्थ चैरिटी कार्यक्रम की मेजबानी की थी।
इस मौके पर उन्होंने अपनी मां को खोने के दर्द को बयां किया। हैरी ने कहा, 'मुझे वाकई अफसोस है कि मैंने इतने सालों तक इस बारे में कोई बात नहीं की। मैंने कभी कुछ नहीं बोला।' कार हादसे में डायना के अलावा उनके मित्र डोडी फयाद और ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।