Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यदि चुनाव जीता तो अमेरिका नहीं रहेगा डब्‍ल्‍यूटीओ का सदस्‍य : ट्रंप

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 08:25 PM (IST)

    डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वह जीते तो अमेरिका डब्‍ल्‍यूटीओ से बाहर आ जाएगा। इस बीच उन्‍हें ओबामा के भाई का भी साथ मिल गया है।

    वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा बयान दिया है। कहा है कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) बर्बाद कर देने वाला है, अगर वह राष्ट्रपति बने तो अमेरिका इस संगठन से बाहर आएगा। एक न्यूज चैनल पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। अमेरिका के डब्ल्यूटीआे से हटने से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस कदम से दुनिया की अर्थ व्यवस्था में भूचाल नहीं आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने जवाब में ट्रंप ने कहा कि ब्रेक्जिट को लेकर भी पहले इसी तरह की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट के बाद शेयर बाजार का सूचकांक पहले से ऊपर आ गया। उन्होंने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज हुए तो वह देश से बाहर उत्पादन करने वाली कंपनियों पर 30 प्रतिशत तक का आयात कर लगाएंगे।

    उत्तरी बगदाद में आत्मघाती हमला, 14 लोगों की मौत

    इस बीच डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सौतेले भाई मलिक ओबामा का साथ भी मिल गया है। उन्होंने सभी से राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को वोट करने की अपील भी की है। उनका कहना है कि वह खुद ट्रंप को ही वोट करेंगे। बराक ओबामा के कार्यकाल से नाखुश मलिक ने कहा कि उन्होंने आम अमेरिकी के लिए कुछ नहीं किया। जबकि ट्रंप जो कुछ बोलते हैं-दिल से बोलते हैं। उनकी बातें वास्तविकता के काफी करीब हैं। इसलिए मुसलमान होकर भी उन्हें लगता है कि ट्रंप को वोट देना चाहिए। वह राष्ट्रपति पद के लिए ज्यादा ठीक हैं।

    चार दिन बाद भी एएन 32 का नहीं मिला कोई सुराग

    लगातार भयंकर होती जा रही है कैलिफोर्निया के जंगल की आग

    महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए शरियत जैसे कानून की जरूरत

    सीरिया के युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप