Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद ने कश्मीर में डॉक्टर भेजने के लिए भारत से वीजा मांगा

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 08:35 PM (IST)

    जमात-उद-दावा की इकाई मुस्लिम मेडिकल मिशन ने कश्मीर आने की इच्छा जताते हुए मंगलवार को वीजा के लिए प्रार्थना पत्र देने का निर्णय लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाहौर (प्रेट्र)। अब आतंकी हाफिज सईद की अगुआई वाला संगठन जमात-उद-दावा कश्मीर में मेडिकल टीम भेजने के लिए भारत सरकार को वीजा की दरख्वास्त देगा। 30 सदस्यों वाली मेडिकल टीम ने हाल में हुई कश्मीर हिंसा में घायलों के इलाज की इच्छा जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा का भी प्रमुख है, जिस पर मुंबई हमले समेत भारत में तमाम आतंकी हमलों का आरोप है। जमात की इकाई मुस्लिम मेडिकल मिशन ने कश्मीर आने की इच्छा जताते हुए मंगलवार को वीजा के लिए प्रार्थना पत्र देने का निर्णय लिया है।

    मिशन से जुड़े नदीम से जब इन स्थितियों में वीजा मिलने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, इस सिलसिले में पाकिस्तान सरकार से मदद मांगी जाएगी। वह कूटनीतिक प्रयास से मानवीय मदद के लिए मेडिकल टीम को वीजा दिलाए। मिशन के अध्यक्ष डॉ. जफर इकबाल चौधरी ने कहा कि अगर उन्हें कश्मीर जाने की इजाजत नहीं मिली तो वे साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।