Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लश्कर सरगना ने बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व किया था : हाफिज सईद

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 06:07 AM (IST)

    कश्मीर घाटी को अशांत रखने में अहम भूमिका निभाने वाले आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि मरते दम तक वो भारत के खिलाफ मुहिम चलाता रहेगा।

    लाहौर । इस्लामाबाद में सार्क देशों के सम्मेलन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करने वाले हैं। लेकिन इससे ठीक पहले मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा के एक 'अमीर' (सरगना) ने मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व किया था। सईद के इस दावे से कश्मीर घाटी में भारत विरोधी प्रदर्शनों में पाकिस्तानी आतंकी संगठन की भूमिका के भारत के आरोप को बल मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद ने कहा कि बुरहान वानी शहीद हो गया। उसके जनाजे में शामिल होने के लिए लाखों कश्मीरी सड़कों पर उतर आए। भड़काने वाले अंदाज में उसने पूछा कि क्या आपने उस आदमी को देखा जिसे भीड़ अपने कंधों पर उठा रही थी? क्या आप उस लड़के को जानते हैं जो जनाजे का नेतृत्व कर रहा था ? क्या आपको पता है कि वह कौन है? वह एलईटी का 'अमीर' है।

    नेकां ने बुरहान की मौत पर महबूबा ने उठाए सवाल

    जमात सरगना सईद ने लाहौर से करीब 185 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक रैली में यह बयान दिया। उसने कहा कि एलईटी के अमीर अबु दुजना ने इस महीने की शुरुआत में निकाले गए वानी के जनाजे का नेतृत्व किया। सुरक्षा बलों ने कश्मीर में एक मुठभेड़ में वानी को मार गिराया था। उसने यह दावा भी किया कि कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने फोन कॉल कर उससे मदद मांगी थी।

    सईद ने कहा कि आसिया अंद्राबी ने उसे फोन किया और कहा कि मेरे पाकिस्तानी भाई कहां हैं? हम मुश्किल में हैं। उसने कहा कि मैंने अपने पाकिस्तानी भाइयों से उनके कॉल का जवाब देने को कहा। कश्मीर में एक समूह भेजने का तत्काल फैसला किया गया और तीन दिन के भीतर सारी तैयारियां कर ली गईं। फैसलाबाद से कई लोग कश्मीर गए।

    पता होता कि बुरहान है तो दूसरे विकल्प भी तलाशे जाते: महबूबा